...तो वाराणसी-चंदौली क्राईम ब्रांच ने कर दिया खेला !

सूत्र कहिन-20 लाख में डीलर से डील फिर दोनों को गुड फील...?


वाराणसी।क्राईम ब्रांच को "क्रीम ब्रांच" भी कहा जाता है। वजह यह कि किसी-किसी मामले आला अधिकारियों की नजरों से बचाकर यह मोटी मलाई खा जाते हैं। ऐसा ही कुछ मामला शुक्रवार 7 मार्च 2025 को 4 बजे संज्ञान में आया। सूत्रों के अनुसार रिंग रोड फ़नटेसिया वाटर पार्क के पास चंदौली वाराणसी की क्राईम ब्रांच "मिश्रा-मिश्रा" टीम ने दो ट्रक प्रतिबंधित कफ सिरफ पकड़ा जिनमें एक ट्रक दिल्ली नंबर की 2020 थी। सूत्रों की माने तो पकड़े गए ट्रक को छोड़ने के एवज में 20 लाख की डिमांड की गई। पकड़ा गया प्रतिबंधित कफ सिरफ  दवा मंडी के ***जायसवाल और उसके पार्टनर लाली का था। उसके बाद एक दलाल के जरिये ले देकर मामला रफा दफा कर दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने