लंबे समय से लाटरी के धंधे में राजू उर्फ अब्दुल पंचर वाला
![]() |
| जुए लॉटरी का सरगना...राजू उर्फ रफ़ीक उर्फ अब्दुल पंचर वाला |
इसके गलीज धंधे में कुछ पत्रकार भी संरक्षक
वाराणसी सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा में राजू उर्फ रफ़ीक उर्फ अब्दुल पंचर वाला लाटरी जूए का लंबा सिंडिकेट चलाता है। इसने इस धंधे की बदौलत कुछ वर्षों में बहुत कमाईं की। इसकी करतूतों की ख़बर गाहे-बगाहे चलती रही है। लाटरी धंधे का यह सरगना बेहद शातिर है। यह अपने धंधे को सुरक्षित और संरक्षित करने के उद्देश्य से कुछ पत्रकारों को भी शामिल कर रखा है। जो इसके लिए ढाल का काम करते हैं यही नहीं जब राजू उर्फ रफ़ीक के करतूतों की खबर छपती है तो ऐसे पत्रकार उसके बचाव में पीछे से इसको प्रोटेक्ट करते हैं। औऱ खबर प्रकाशित करने वाले के ऊपर आरोप लगवाते हैं। राजू उर्फ रफ़ीक उर्फ अब्दुल पंचर वाला कोई पत्रकारीय योग्यता नही रखता मगर कुछ पत्रकारों के संरक्षण में वाट्सपिया पत्रकार बन गया है। अगर एसओजी 2 या एलआईयू इसकी जांच करे इसके संपत्ति मोबाईल नंबरों की जांच करे तो इसकी कलई खुल जाएगी। पैसे के बल पर इसने कई सफेदपोश संरक्षक पाल रखा है। जो इसकी पैरवी करते हैं। इसके बारे में एक वर्ष पूर्व एक पोर्टल ने भी खबर प्रकाशित किया था जहां यह जाकर नतमस्तक हो गया था उस खबर की स्क्रीन शॉट है जिसमें एक कमेंट में इसको राजू मोटका कहा गया है।
पड़ताल जारी है जल्द ही अन्य खुलासे होंगे।


