मऊ में भीषण हादसा, कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति, उनकी पत्नी की मौत

 पूर्व मे सम्पूर्णनंद संस्कृत विश्व विद्यालय के कुलपति भी रह चुके थे



यूपी के मऊ में दोहरीघाट थाना क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर शनिवार की अल सुबह 5.40 बजे खड़े ट्रेलर से इनोवा गाड़ी की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कालिदास संस्कृत विवि के पूर्व वीसी प्रो. हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया और जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल चालक को सीएचसी दोहरीघाट पहुंचाया, जहां से स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ट्रेलर और इनोवा गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।*

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने