मिर्जामुराद इलेक्ट्रिक बस डिपो में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 2 सितंबर को

साधना फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित



वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्रालय के सहयोग से प्रदेशभर के इलेक्ट्रिक बस डिपो में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का नेतृत्व साधना फाउंडेशन कर रही है, जिसका उद्देश्य समाज में मानवता की सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करना है।


इस श्रृंखला का पहला शिविर मंगलवार, 2 सितंबर 2025 को वाराणसी के मिर्जामुराद स्थित इलेक्ट्रिक बस डिपो में होगा। इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।


साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सौरभ मौर्य ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साधना फाउंडेशन लगातार सामाजिक सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता और जनकल्याण के क्षेत्र में कार्यरत है और यह पहल संस्था की मानवता के प्रति प्रतिबद्धता को और सशक्त करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने