वाराणसी :पोस्टमार्टम हाउस के हैवानों की हैवानियत भरी कहानी !

स्नेहा कुशवाहा की लाश से लूट लिया 


वाराणसी। शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस से एक हैवानियत भरा मामला संज्ञान में आया हैं। वहां काम करने वाले कर्मियों ने भेलूपुर के रामेश्वरम हॉस्टल में बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई स्नेहा सिंह कुशवाहा की जब लाश पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस गयी। तब वहां काम करने वाले स्मस परवेज,सुरेश लाल,राजेश कुमार ने स्नेहा की लाश से सोने की चेन, टॉप्स निकाल कर रख लिया औऱ उसकी जगह नकली चेन और टॉप्स रख दिया। मामला तब संज्ञान में आया जब स्नेहा के पिता सुनील कुमार सिंह ने थाने से मृतका के गहने प्राप्त करने की इच्छा जताई । जब पुलिस ने उन्हें बरामद गहने को दिखाया तो उन्होंने कहा कि यह उसकी बिटिया की चेन और टॉप्स नही है। गहने बदल गए हैं।  ततपश्चात चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड प्रशांत शिवहरे ने जांच के क्रम में पाया

चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड प्रशांत शिवहरे ने दर्ज कराया मुक़दमा 

कि जो फील्ड यूनिट ने उस मृतका की फोटो ली थी उस वक्त पहने हुए गहने औऱ इस वक्त के गहने में अंतर है।तब पोस्टमार्टम हाउस में कार्यरत फार्मासिस्ट आलोक गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी चंदुआ छित्तूपुर वाराणसी जो शवों के पोस्टमार्टम के पश्चात उसके कपड़े गहने और अन्य चीजों को पुलिस को सौंपने की जिम्मेदारी होती है। तो पहले तो वह बरगलाया फिर कड़ाई करने पर चौकी प्रभारी को बुलाकर मृतका स्नेहा के गले की  चेन और टॉप्स देते हुए बोला यह पोस्टमार्टम हाउस के कमरे की दराज से काम करने वाले परवेज को मिला है। इससे यह प्रतीत होता है कि पहले तो पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने गहने गायब कर नकली गहना पुलिस को दिया उसके बाद पुलिस द्वारा दबाव पड़ने पर असली गहना वापस किया। बहरहाल चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे ने पोस्टमार्टम हाउस में काम करने वाले सम्स परवेज,सुरेश लाल,राजेश कुमार पर बीएनएस की धारा 315,61,(2)318(4)319(2) में मुकदमा दर्ज करा दियाहै।



गौरतलब है कि यह सब पूर्व में कई  शवों से गहने रुपये गायब करते आ रहे हैं। 4 महीने पूर्व चौबेपुर में दो शिक्षकों की दुर्घटना में मृत्य हुई थी। उस वक्त भी एक मृतक का पर्स गायब कर दिये थें जिसमें 10 हजार रुपया बताया जा रहा था।


मृतक के परिजनों से करते हैं एक कमरे से दूसरे कमरे तक शव निकालने ले जाने सौदा- शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस में परवेज वहां के स्टॉप की मिलीभगत से पोस्टमार्टम के लिए आये हुए शवों को एक कमरे से दूसरे कमरे तक ले जाने और ले आने या 20 मीटर के लिए 2 हजार से 10 हजार तक गैंग बनाकर वसूलता है। मृतक के परिजनों की मजबूरी का फायदा उठाकर वसूली करता है जिसमें पोस्टमार्टम हाउस के डॉक्टर से लेकर सभी कर्मियों की मिलीभगत होती है। अगर इसकी शिकायत होती है तो स्टॉफ नाराज हो जाता है। सीएमओ तक से शिकायत करने पर कार्यवाही नही होती जिससे उनके हौसले बुलंद रहते हैं।


जब गहना बदला जा सकता है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी-स्नेहा कांड में उसके परिजनों का शुरू से आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदली गयी है। जिस प्रकार से असली गहने गायब कर नकली रख दिया गया है उससे प्रथम दृष्टया स्नेहा के माता पिता का आरोप सत्य प्रतीत होता है।

पोस्टमार्टम हाउस में कार्यरत फार्मासिस्ट आलोक गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी चंदुआ छित्तूपुर वाराणसी जो शवों के पोस्टमार्टम के पश्चात उसके कपड़े गहने और अन्य चीजों को पुलिस को सौंपने की जिम्मेदारी होती है। उसने से उनके मोबाईल पर अचूक रणनीति के का.संपादक त्रिपुरेश्वर त्रिपाठी जब उनका पक्ष जानना चाहे तो सामने से बैठ कर बात करने की बात कह कर फ़ोन काट दिए सुनिए क़्या बोले आलोक गुप्ता फार्मासिस्ट


मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी

नही सुधरेंगे सीएमओ सन्दीप चौधरी- पोस्टमार्टम हाउस के फार्मासिस्ट आलोक गुप्ता के मिलीभगत से स्नेहा सिंह कुशवाहा के असली गहने गायब करके नकली गहना रख दिया जाता है। इसपर जब सीएमओ से उनके मोबाईल पर अचूक रणनीति के का.संपादक त्रिपुरेश्वर त्रिपाठी जब उनका पक्ष जानना चाहते हैं हमेसा की तरह उनका असिस्टेंट फोन उठाता है और रटा रटाया जवाब देता है की साहब मीटिंग में हैं। यह आज की बात नही है हमेसा की बात है। जबकि मुख्यमंत्री का आदेश है कि सभी अधिकारी फोन स्वयं उठायें। मगर सीएमओ सन्दीप चौधरी मुख्यमंत्री के आदेश के विपरीत चलते हैं।

सुनिए साहब मीटिंग मे है 📞




पोस्टमार्टम हाउस में वसूली के खेल से सीएमओ पूरी तरह से वाकिफ हैं मगर वसूली कर्ताओं पर कार्यवाही न करके यह गुमराह करते आ रहे हैं। जबकि कई बार वहां की वसूली की खबर भी छपी थी।

यही नही पूरे जिले में अवैध हॉस्पिटलो का जाल है मगर लोभ-लाभ में सीएमओ को यह भी नही दिखाई देता। बात करें इस घटना की तो फ़ोन ना उठने पर जब कार्यालय मे जा कर संपर्क किया गया तो घटना की जानकारी से इंकार किये और बोले की शिकायत मिलने पर कार्यवाही होगी अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली हैँ

अभी के लिए सिर्फ इतना विस्तार से खबर को पड़ने के लिए हमारे अचूक रणनीति के अगले अंक का इन्तजार कीजिये


1 टिप्पणियाँ

  1. बीते दिनों शिवपुर थाना क्षेत्र में नदी में एक डेड बॉडी मिली थी जिसमें मृतक को बुरी तरह मारा पीटा गया था परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत बनाने का आरोप लगाया है पुलिस और डॉक्टर मिलकर पूरी कहानी बदल दिया मृतक अरमान अहमद मुगलसराय का निवासी था

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने