पाशपाणी विनायक सेवा दल के अध्यक्ष सत्यम जायसवाल ने पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा की गुहार लगाई

 वाराणसी। काशी क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर चल रहे विरोध के बीच पाशपाणी विनायक सेवा दल के अध्यक्ष सत्यम जायसवाल ने पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा की मांग की है। 

पाशपाणी विनायक सेवा दल के अध्यक्ष सत्यम जायसवाल 


कुछ दिन पहले, सेवा दल ने जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा था, जिसमें काशी में मांस-मदिरा की बिक्री और ठंडाई के नाम पर भांग और गांजे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई थी। इस कदम से मादक पदार्थों का अवैध धंधा करने वाले लोग बौखला गए और अब सेवा दल के अध्यक्ष सत्यम जायसवाल को धमकियां देने लगे हैं।


सत्यम जायसवाल का कहना है कि मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल दबंग उनके खिलाफ हमले की साजिश रच रहे हैं और उनका पीछा कर रहे हैं। वह आरोप लगा रहे हैं कि इन लोग उन्हें फंसाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इस मामले में उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है और कहा कि ये शातिर लोग उनकी जान को खतरे में डाल सकते हैं।


सत्यम जायसवाल के अनुसार, मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले लोग बेहद षड्यंत्रकारी हैं, जो उनके खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस की मदद जरूरी हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने