शिवपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से चल रहा जुआ !

 शिवपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से चल रहा जुआ !



वाराणसी। के शिवपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से जुए का खेल जोरों पर चल रहा है। गिलट बाजार चौकी क्षेत्र के सुद्दीपुर और कांशीराम चौकी इलाके का कोईलहवा जंगल जुआरियों की आमद से देर शाम तक गुलजार रहता है। सूत्रों के मुताबिक, यहां रोज लाखों का जुआ खेला जाता है।


पुलिस की भूमिका संदिग्ध-

सूत्रों का कहना है कि जुआरियों को सुरक्षा देने के एवज में सिपाही आलोक शर्मा  कारखास औऱ आजाद की संलिप्तता बताई जा रही है। आरोप है कि हर दिन चौकी पर 6 हजार और थाने में 10 हजार रुपये की सेटिंग होती है, जिससे पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती। बल्कि संरक्षण दिया जाता है।


पटेल के मकान में चलता है खेल-


सूत्रों के मुताबिक, चंद्रिका मंदिर के पीछे बसवार के पेड़ के पास और जितें** पटेल के मकान में भी सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है। बताया जाता है कि इस दौरान रोजाना 10 लाख रुपये तक का दांव लगाया जाता है।


वहीं कोईलहवा जंगल में विशा** यादव 

द्वारा जुए का पूरा नेटवर्क संचालित किया जाता है। जुए के इस खेल में स्थानीय पुलिस को रोज एक बंधी बधाई रकम पहुँच जाती है। जिससे निर्बाध रूप से जुआ खेलाया जाता है। स्थानीय लोगों में इस बढ़ते अवैध कारोबार को लेकर रोष है, लेकिन पुलिस की कथित मिलीभगत के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने