1 लाख थाने पर, 90000 चौकी प्रभारी को पूर्व आईपीएस ने की कार्यवाही की मांग
![]() |
| आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर |
वाराणसी।आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उन्हें प्राप्त एक ऑडियो बातचीत के आधार पर डीजीपी, यूपी को शिकायत भेज कर सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज चौकी के सामने अवैध स्टैंड के संबंध में कार्यवाही की मांग की है.
8.20 मिनट की इस बातचीत में एक व्यक्ति कह रहे हैं कि उन पर लोड बढ़ गया है. थाने पर पूरा एक पेटी (एक लाख) खोल दिया है और चौकी पर 90 (90,000) हो गया है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि बातचीत अवैध टैक्सी स्टैंड संचालक वाराणसी के अजय सिंह और प्रयागराज के एक वाहन मालिक की बताई गई है।
उन्हें दी जानकारी के अनुसार पहले किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा इसका संचालन होता था लेकिन अब अजय सिंह को स्टैंड दिया गया है. उन्होंने कहा कि आए दिन विवाद, मारपीट होने के बाद भी पुलिस की शह के कारण यह स्टैंड लगातार चल रहा है. वे पिछले साढ़े तीन साल से इसकी लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा मामले को रफा दफा कर दिया जा रहा है.
उन्होंने डीजीपी से तत्काल इस टैक्सी स्टैंड के संबंध में उच्चस्तरीय जांच कराते हुए समुचित कार्रवाई किए जाने और अवैध स्टैंड के संचालक को पूरी तरह रोकने की मांग की है।

.jpeg)
Police ki vasuli abhiyan koi nai baat nahin hai 😀😀
जवाब देंहटाएं