तहसीलदार देवरिया सदर ने टीम गठित कर हटवाया कब्ज़ा चलवाई जे सी बी मशीन

दबंगो ने 35 वर्ष से कब्ज़ाई थी खलिहान की ज़मीन,तहसीलदार देवरिया सदर ने टीम गठित कर हटवाया कब्ज़ा चलवाई जे सी बी मशीन 

कार्यवाही के बाद तोड़ी गई बाउंड्री 

तोड़ा गया पक्का  निर्माण 

गिराया गया अतिक्रमण 

लगे  हुए पेड़ 

तहसीलदार देवरिया सदर ने टीम गठित कर हटवाया कब्ज़ा चलवाई जे सी बी मशीन 




देवरिया। गौरी बाजार थाना अंतर्गत आने वाले बसंतपुर ग्राम में खलिहान की जमीन पर दबंगों द्वारा 35 वर्षो से कब्जा किया गया था 
कब्जे के समय की फोटो 

कैसे किया खलिहान की ज़मीन कब्ज़ा 
रमाकांत त्रिपाठी उक्त समय के ग्राम प्रधान बसंतपुर

90 के दशक मे रमाकांत त्रिपाठी ग्राम बसंतपुर के प्रधान चुने गए और अपने लिए निजी सडक बनवाने के साथ गाँव की खलिहान की ज़मीन पर बाउंड्री बना कर एक कमरा बना लिया साथ ही साथ बाउंड्री के अंदर सागोन के पेड़ लगा दिए खलिहान की ज़मीन पर खड़ंजा लगाकर अपने निजी उपयोग के लिए रास्ता भी बनवा लिया जब शिकायत हुई तो सगे भाई पौहारी शरण को जमीन का कब्ज़ाधारी घोषित करा दिया 

गाँव के रहने वाले लोगो ने की शिकायत तो हुई कार्यवाही 
शिकायत कर्ता अवधबिहारी त्रिपाठी 
बसंतपुर गांव के ही रहने वाले अवध बिहारी त्रिपाठी ने वर्ष 2021 में शिकायत दर्ज कराई और शिकायत सही पा कर तहसीलदार देवरिया ने सभी निरीक्षण को करते हुए बेदखली के कार्रवाई हेतु आदेश दिया कब्जाधारी पौहारी शरण त्रिपाठी द्वारा निर्णय के खिलाफ निगरानी दाखिल की गई जो जिलाधिकारी द्वारा निरस्त हो गई पुनः अवध बिहारी त्रिपाठी ने देवरिया प्रशासन को पत्र लिखते हुए याद दिलाया कि उक्त खलिहान के मैदान पर अभी भी कब्जा बरकरार है कब्जे को खाली करने हेतु कार्यवाही किया जाना आवश्यक है उच्चाधिकारियों ने प्रकरण तहसीलदार देवरिया को दिया जिस पर मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो द्वारा दिनांक 31/8/ 2024 को 15 दिन का नोटिस कब्जे को खाली करने के लिए दिया था ।कब्ज़ा जब नहीं हटा तो फिर से 30 दिन का समय दिया गया लगातार स्थानीय लेखपाल कानूनगो द्वारा चेतावनी दी जाती रही परन्तु दबंगो ने कब्ज़ा खाली नहीं किया जिस पर तहसीलदार देवरिया सदर कृष्ण कांत मिश्रा के द्वारा कड़ाई करते हुए आज दिनांक 29 :12:2024 नामित टीम सदस्यों रत्नेश यादव नायब तहसीलदार बखरा प्रमोद सिंह राजस्व निरीक्षक कृष्णानन्द सिंह लेखपाल मोहन कुशवाहा क्षेत्रीय लेखपाल विवेक गुप्ता लेखपाल के साथ राजस्व की टीम मौके पर पहुंची और जेoसीoबी द्वारा किये गए अतिक्रमण को गिरा दिया गया 



किये गए कार्यवाही से राजस्व विभाग तहसीलदार देवरिया एवं जिलाधिकारी देवरिया श्रीमती दिव्या मित्तल की न्याय व्यस्था पर ग्रामवाशी काफी ख़ुश दिखे वही मौके पर कब्ज़ाधारी परिवार से कोई सामने नहीं आया 






एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने