वीडीए के जोनल अधिकारी पर रिश्वत मांगने के आरोप !

 आरोपों को जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा ने बताया तथ्यहीन,बोले कोई साक्ष्य नहीं 

वीडीए उपाध्यक्ष ने की शासन से निलंबन की सिफारिश

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के जोन-1 के जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा पर भवन शमन मानचित्र पास करने के एवज में दो लाख रुपये रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायत मिलने के बाद वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने मामले की जांच की। जांच के उपरांत उपाध्यक्ष ने शिवाजी मिश्रा के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करते हुए उनके निलंबन की सिफारिश शासन को भेज दी है।

वीडीए उपाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच चल रही है, उनके खिलाफ भी शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


मामला शिवपुर क्षेत्र के छतरीपुर निवासी शिवांग श्रीवास्तव की शिकायत से जुड़ा है। शिकायतकर्ता के अनुसार, निर्माण के शमन मानचित्र को पास कराने के लिए जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा ने उनसे दो लाख रुपये की घूस की मांग की थी। इसी शिकायत के आधार पर उपाध्यक्ष स्तर से जांच कराई गई।


वहीं इस पूरे प्रकरण पर जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह तथ्यहीन हैं। रिश्वत मांगने से जुड़ा कोई ऑडियो, वीडियो या अन्य ठोस साक्ष्य मौजूद नहीं है। न ही उनकी शिकायतकर्ता से कभी कोई बातचीत हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर जिन मामलों में नियमानुसार ध्वस्तीकरण या अन्य कार्रवाई होती है, उनमें संबंधित लोग इस तरह के आरोप लगा देते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने