कई मामलों में वांछित शातिर अभियुक्तों को छोटी कटिंग मैदान के पास दबोचा थाना कैंट पुलिस को इंस्पेक्टर शिवाकान्त मिश्रा के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता
वाराणसी। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में थाना कैंट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग मामलों से संबंधित 5 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत की गई।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैंट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैंट की टीम ने 19 दिसंबर 2025 की रात करीब 10:30 बजे छोटी कटिंग मैदान के पास चेकिंग के दौरान दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पवन यादव पुत्र पारस यादव उम्र 24 वर्ष एवं अभिषेक यादव पुत्र रामचन्द्र यादव उम्र 20 वर्ष, निवासी हरिहरपुर धौरहरा थाना चौबेपुर वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पवन यादव के विरुद्ध थाना कैंट में वाहन चोरी से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अभिषेक यादव भी कई मामलों में वांछित रहा है।
बरामद मोटरसाइकिलों में सुपर स्प्लेंडर, अपाचे RTR, स्प्लेंडर प्रो और स्प्लेंडर प्लस शामिल हैं, जिनके संबंध में थाना कैंट में पूर्व से मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त अंतरजनपदीय स्तर पर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पूछताछ एवं बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, सुमित पाण्डेय, आकाश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, प्रवेश कुमार कुन्तल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
#OperationChakravyuvh #VaranasiPolice #CantPolice #CrimeNews #VehicleThievesBusted #UPPolice #ActionAgainstCrime #InterdistrictGangs #LawAndOrder #UPPolice
#VaranasiCommissionerate
#PoliceAction
#ZeroTolerance #VaranasiNews
#BanarasNews
#CantVaranasi
#KashiNews #Arrested
#VehicleTheft
#BikeChor
#InterdistrictCriminals
#CrimeUpdate
