केन्द्रीय कारागार वाराणसी में बच्चों ने बिखेरी क्रिसमस की चमक, बंदियों को बांटे गए कंबल

वाराणसी। कड़ाके की ठंड और क्रिसमस के आगामी पर्व के बीच, वाराणसी के केन्द्रीय कारागार में गुरुवार को मानवीय सेवा और हर्षोल्लास का संगम देखने को मिला।


 'यूथ विद ए मिशन' संस्था के नन्हे बच्चों ने जेल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रभु ईसा मसीह के जीवन और लोक कल्याण के उनके संदेश को जीवंत कर दिया।


521 बंदियों को मिली राहत

भीषण ठंड को देखते हुए संस्था की ओर से एक बड़ी मानवीय पहल की गई। कारागार में निरुद्ध कुल 521 बंदियों को कंबल वितरित किए गए। साथ ही, क्रिसमस की खुशियां साझा करने के लिए सभी बंदियों को केक और नमकीन भी बांटे गए। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने जेल के वातावरण में सकारात्मकता और शांति का संदेश दिया।



अधिकारियों ने सराहा कदम

वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री राधाकृष्ण मिश्र ने संस्था के प्रतिनिधि श्री चन्द्रशेखर और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बंदियों के भीतर सुधार और सकारात्मक बदलाव की भावना जागृत होती है। अधीक्षक ने पूरी टीम को क्रिसमस की अग्रिम बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे पुनीत कार्यों के लिए प्रेरित किया।


ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम के दौरान जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से:


श्री राधाकृष्ण मिश्र (वरिष्ठ जेल अधीक्षक)


श्री अखिलेश कुमार (जेलर)


श्री अखिलेश कुमार मिश्र (डिप्टी जेलर)


श्री अमित कुमार वर्मा, श्री अशोक कुमार राय, श्री किशन सिंह वाल्दिया, श्री राजा बाबू और श्री अयोध्या प्रसाद (फार्मासिस्ट)।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में कारागार के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने