The malviya Helping hand society ने किया ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम

 मालवीय जयंती के पूर्व संध्या पर The malviya Helping hand society 






के तत्वाधान में विश्वविद्यालय में विश्वनाथ मंदिर स्थित प्रांगण में विश्वविद्यालय के 101 छात्र-छात्राओं द्वारा ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर एस एन संखरवार , न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा , दंत चिकित्सा विज्ञान के पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर टीपी चतुर्वेदी ,बीएचयू  के चीफ प्रॉक्टर एसपी सिंह  बीएचयू के विधि अधिकारी डॉ अभय पाण्डेय , संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष  असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक द्विवेदी गणेश , ग्राम प्रधान संघ का जिला अध्यक्ष व प्रधान कृष्णकांत द्विवेदी , लका थाना अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा  प्रफुल पांडे,  और और संस्था के साथी गण व बीएचयू के छात्र प्रिंस पांडे, रुद्रा पांडे, नारायण त्रिपाठी, मिहिर पांडे, पुनीत,रोहित, गौरव, आर्यन, नीरज, अंकुर तिवारी, आशुतोष तिवारी हर्षित समेत 101 छात्रों ने ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हुआ पूरे उत्साह से ब्लड डोनेट किया, 

संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि रक्त की अभाव में किसी मरीज का देहांत ना हो इसलिए संस्था समय-समय पर ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन करता रहता है!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने