कैदियों को मिली स्वास्थ्य सेवाएँ
वरिष्ठ अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्रा सहित ट्रस्ट प्रतिनिधि रहे मौजूद
नेत्र रोगियों के लिए वितरित किए जाएंगे चश्मे
वाराणसी। केंद्रीय कारागार में सर्वेश्वरी समूह, बाबा भगवान राम ट्रस्ट तथा अधोरे परिषद ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक/बुजुर्गों के लिए एक वृहद निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थाओं के अध्यक्ष परम पूज्य गुरुभाई शाम्भू राम जी के दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्रा द्वारा भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। सर्वेश्वरी समूह व सहयोगी ट्रस्टों के पदाधिकारियों महिमा गुरुभाई जी एवं महिमा केदार जी ने भगवान राम की आरती उतारी।
शिविर में डॉ. भीष्म सिंह, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. रमण सिंह, डॉ. पंकज राय, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. कमलेश सिंह, डॉ. कुंदन सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने बंदियों/मरीज़ों की स्वास्थ्य जांच की।
सर्वेश्वरी समूह द्वारा खुले में वायु प्रदूषण के असर से जूझ रहे कैदियों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
शिविर में आए नेत्र रोगियों की जांच की गई। जिन कैदियों की दृष्टि कमजोर पाई गई, उनके लिए आँखों के चश्मे कारागार प्रशासन द्वारा अगली निर्धारित तिथि पर वितरित किए जाएंगे।
सर्वेश्वरी समूह के सूर्य प्रताप सिंह, रितेश कुमार, कृष्णा मोहन पटेल, सर्वेश मिश्रा, अरुण श्रीवास्तव, मनिष सिंह, अम्बरीष हरीश त्रिवेदी, कैलाश सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्रा, चिकित्साधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जेलर अखिलेश कुमार, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार मिश्र, अशोक कुमार राय, किशन सिंह वालिदार, राजा बाबू सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
वरिष्ठ अधीक्षक ने इस सेवा कार्य के लिए सर्वेश्वरी समूह और सहयोगी ट्रस्टों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
