शैलेश पांडेय के नेतृत्व में पिंडरा में अटल बिहारी वाजपेई की मनाई गई जयंती

 भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर किया आयोजन,अटल जी के विचारों को किया नमन



अचूक रणनीति



वाराणसी। पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई। कार्यक्रम का आयोजन पिंडरा मंडल के बूथ संख्या 198 पर किया गया, जिसका नेतृत्व भाजपा नेता शैलेश पांडेय ने किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। कार्यक्रम में पितामह वन्सनारायण पाठक, पूर्व विधानसभा संयोजक अजय ऊदल, पूर्व मंडल अध्यक्ष पिंडरा मनीष पाठक, वरिष्ठ नेता रमेश जायसवाल, जिला मंत्री अनु, प्रताप सोनकर, बूथ अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह सहित विशाल सोनकर, राहुल चौहान और सैकड़ों बूथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान शैलेश पांडेय ने अटल जी के राष्ट्रवादी विचारों, सुशासन और जनसेवा के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं से उन्हें आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने पिंडरा क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहितकारी कार्यों और योजनाओं की जानकारी भी कार्यकर्ताओं और आम जनता तक पहुंचाई। शैलेश पांडेय अपने सौम्य, सरल व्यवहार और मददगार छवि के कारण क्षेत्र में लोकप्रिय माने जाते हैं, जिसका असर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी के रूप में कार्यक्रम में देखने को मिला।

#पिंडरा #वाराणसी #अटल_बिहारी_वाजपेयी #अटल_जयंती #भाजपा #भाजपा_कार्यकर्ता #शैलेश_पांडेय #पिंडरा_विधानसभा #अटल_विचार #जनसेवा #सुशासन

#Pindra #Varanasi #AtalBihariVajpayee #AtalJayanti #BJP #BJPWorkers #ShaileshPandey #PindraAssembly #GoodGovernance #PublicService

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने