ऐसे तो बनारस में बहुतों की बनी है एप्सटीन फाइल !

एप्सटीन फाईल की चर्चा विश्व पटल पर है यह मात्र से*क्स स्केंडल न होकर पद, पावर,पैसे पॉलटिक्स का कॉकटेल है।

विनय मौर्या 

 से*क्स दुनिया समाज का वह विषय है जिसको जानना पाना सब चाहते हैं,मगर अपनी पहचान बिना जाहिर किये। किसी की सार्वजनिक पहचान भले नेक ईमानदार क्यों न हो अपनी से*क्स फंतासीयों को पूरा करने किसी को ट्रैप का शिकार हो ही जाता है। अगर कहा जाय कि स्त्रीदेह पुरूष की सबसे बड़ी कमजोरी है तो यह अतिशयोक्ति नही होगी। यही कारण है कि दुश्मन देश दूसरे एक दूसरे देश के सैन्य अधिकारी को फंसाने के लिए खूबसूरत महिला जासूस का इस्तेमाल करते रहे हैं। थाईलैंड की अर्थव्यवस्था से*क्स टूरिज्म पर टिकी हुई है। ध्यान दीजिए बाजार में बिकने वाला हर पुरूष उत्पाद खूबसूरत महिला मॉडल के देह दर्शन से शुरू होता है उसी पर खत्म होता है।


कुछ वर्ष पूर्व अपनी से*क्स फंतासी के चक्कर में एक युवा औऱ ईमानदार कहे जाने वाले आईपीएस अपने नोयडा कार्यकाल में अपना 'वैभव' गंवा चुके हैं। 

दरअसल जिसके पास पद,पावर,पैसा इज्ज़त है। उसको फांसने की साजिश का माकूल इंतजाम में कुछ लोग लग जाते हैं। 

कुछ महीने पूर्व सिगरा का एक डॉक्टर अपनी इसी फंतासी के चक्कर में एक एप के माध्यम से एक लड़के को बुलाया और लड़के ने उनकी प्राकृतिक अवस्था में वीडियो फोटो बनाकर 8 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। से*क्स एक ऐसा विषय है जिसके समंदर में गोते लगाने का इच्छा सबकी होती है मगर ईज्जत डूबने का खतरा सबसे ज्यादा यहीं होता है। बनारस में कभी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ल***त सिं***रहें जिन्हें बोल्ड अफसर कहा जाता था। पता चला कि रिटायर होने के बाद अपने यहां काम करने वाले लड़के के साथ कुकर्म के आरोप में बीते वर्ष सुल्तानपुर में मुकदमा हो गया। जिंदगी के आखिरी वक्त में उनकी बनी बनाई इज्जत लवेंडर के दक्खिन लग गया।  खैर बात करें,बनारस की तो यहां सुंदरपुर के एक चर्चित डॉक्टर दंपति में पति का दो वीडियो तकरीबन हर पत्रकार या कई लोगों के गैलरी में होगा (मेरे को छोड़कर) दोनों वीडियो में वह अपने महिला स्टाफ के साथ अंतरंग हैं और अपनी फ़ंतासी को अंजाम दे रहे हैं। वीडियो देखकर पता चलता है कि महिला ने जानबूझकर वीडियो बनवाया है। दरअसल जल्द और ज्यादा पैसे पाने या अपने बॉस उद्योगपति अधिकारी को कब्जे में रखने चक्कर में कुछ महिलाएं हिडेन कैमरे को कमरे में या कहीं इंस्टॉल कर देती हैं औऱ फिर खेल शुरू होता। औऱ बेचारा क्षणिक सुख के लिए लम्बे दुख में फंस जाता है।

साल भर पहले सिगरा का एक जमीन कारोबारी युवक ऐसी ट्रैप का शिकार होकर दसों लाख रुपये दे चुका था। जब अति हुई तो मेरे पास आया मैंने उपाय बताया तो बाद में लड़की पकड़ाई पता चला कि इन सबका गैंग है जो देहव्यापार तो करता ही है पैसे वालों की वीडियो और अश्लील वाट्सप चैट के स्क्रीनशॉट से उगाही करता है।ऐसे ही लखनऊ के एक व्यक्ति मंडुआडीह इलाके की एक महिला के संपर्क में आकर ट्रैप हो गयें। और लाखों गंवा दियें थोड़ी सी फ़ंतासी में उनका चैन सुकून सब उस महिला के हाथों गिरवी है।

गरीबों के लिए बनाए गए कां*शीराम आवास छोटे-मोटे से*क्स ट्रैप का बड़ा हब बन चुका है। वहाँ जाना और अंतरंग स्थिति में फोटो खिंचवाना यानी अगले कुछ दिनों में लाखों की चपत पाना होता है।इसलिए जो ओहदेदार या पैसे पावर वाले हों उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि अब इस मामले पर कदम कदम पर धोखा है। अब उन्नत किस्म के स्पाई कैमरे और तकनीकी आ चुकी है। जरा सा बहके की इज्ज़त का सौदा हुआ। 

नोट-इस पोस्ट का उद्देश्य यह है कि किसी भी ट्रैप से बचने के लिए " तेरे चेहरे में वो जादू है.....पाना तुझको मुश्किल ही सही,पाने को मचल जाता हूं" को आत्मसात न करें। 

विनय मौर्या संपादक अचूक रणनीति 

Hoeny#HoneyTrap#VaranasiCrime#SocialAwareness#Blackmail#DigitalSafety#BanarasDiaries#EpsteinFilesIndia#PowerAndPolitics#SexScandalExposed#SocialReality#BewareOfTraps#HighProfileCrime#बनारस_सजग#सावधान_रहें#हनी_ट्रैप_एक्सपोज#सत्य_परेशान_हो_सकता_है#वाराणसी_अपराध

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने