विश्व दृष्टि दिवस पर दृष्टिदिव्यांग बच्चों की शानदार प्रस्तुति

 अपनी आंखों से प्यार करें थीम पर हरमन माइनर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

 




चौबेपुर (वाराणसी)

हरमन माइनर स्कूल, डुबकियां का सभागार गुरुवार को एक अनोखे और प्रेरणादायी कार्यक्रम का साक्षी बना। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जीवन ज्योति दिव्यांगतार्थ संस्थान, अकथा सारनाथ, वाराणसी के दृष्टिदिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा और जज़्बे से सबका दिल जीत लिया।




कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अंबिका प्रसाद गौड़ ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके पश्चात बच्चों ने संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से आंखों के महत्व और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। 




उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी अतिथियों को भावविभोर कर दिया।



कार्यक्रम में जीवन ज्योति संस्थान की निदेशिका सिस्टर श्वेता ने विश्व नेत्र दिवस 2025 की थीम अपनी आंखों से प्यार करें पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संस्थान द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए किए जा रहे सेवाभावी कार्यों की जानकारी दी।




प्रोफेसर मुकेश नारायण ने आंखों की देखभाल एवं नेत्र स्वास्थ्य से जुड़ी उपयोगी जानकारियां साझा कीं। 




इस दौरान संस्थान की उप प्रधानाचार्य सिस्टर शोभा, कृष्ण मोहन सिंह, सिस्टर अभिलाषा, पारुल मैडम, अनीता मैडम, तथा हरमन माइनर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे।




अपने संबोधन में प्रधानाचार्य डॉ. अंबिका प्रसाद गौड़ ने विशेष बच्चों के आत्मविश्वास और प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांगता कमजोरी नहीं, बल्कि असाधारण क्षमता की पहचान है।




कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के कोऑर्डिनेटर ओंकार प्रसाद ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने