मान्यवर कांशीराम साहब के 19वें महापरिनिर्वाण दिवस पर काशी विद्यापीठ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

वाराणसी। दलित, शोषित और वंचित समाज की आवाज़ को सड़क से लेकर संसद तक बुलंद करने वाले और बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति प्रदान करने का संकल्प लेने वाले मान्यवर कांशीराम साहब 

के 19वें महापरिनिर्वाण



दिवस के अवसर पर शुक्रवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गयास मौके पर विश्वविद्यालय के छात्रों और साथियों ने एकजुट होकर मान्यवर साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उपस्थित वक्ताओं ने कांशीराम साहब के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के वंचित, उपेक्षित एवं पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। वक्ताओं ने ज़ोर देकर कहा कि उनके विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

यह कार्यक्रम वरिष्ठ छात्र नेता जयनंद ज्योति भास्कर के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

 इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष प्रत्याशी सचिन कुमार, छात्र नेता आदर्श गौतम, शिवम यादव, यीशु यादव, बृज पाल, अनीश कुमार, आदर्श एवं आदित्य सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के अंत में सभी साथियों ने सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने और मान्यवर साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।









एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने