वाराणसी कैंट पुलिस की शानदार कामयाबी: मेंटल हॉस्पिटल से फरार बंदी गिरफ्तार

 वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चल रहे विशेष अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है।

वाराणसी कैंट पुलिस की शानदार कामयाबी: मेंटल हॉस्पिटल से फरार बंदी गिरफ्तार


पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन, अपर पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन, और सहायक पुलिस आयुक्त, कैंट के मार्गदर्शन में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत के नेतृत्व वाली टीम ने यह महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत की टीम ने, विश्वसनीय मुखबिर खास की सूचना पर, मानसिक अस्पताल से फरार चल रहे बंदी चन्दर पासी (पुत्र स्व. हरिशंकर पासी, निवासी न्योतनी, उन्नाव) को धर दबोचा। यह गिरफ्तारी आज (08.10.2025) दोपहर 12:10 बजे पाण्डेयपुर ओवर ब्रिज के नीचे से की गई।

फरार बंदी चन्दर पासी के खिलाफ कैंट थाने में मु0अ0सं0-0562/25 धारा 261/262 बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। साथ ही, उसका उन्नाव जनपद में भी गंभीर आपराधिक इतिहास (मुकदमा अपराध संख्या 290/25) है।

इस त्वरित कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत के साथ उप निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी और उप निरीक्षक मुन्ना यादव शामिल थे।

कैंट पुलिस की यह दक्षता और तत्परता सराहनीय है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने