वाराणसी: गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने दोस्त के साथ साइकिल से दौड़ की प्रैक्टिस के लिए जा रहा था।
पुलिस के अनुसार, चौबेपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार रामपुर निवासी अनुराग यादव (18) और उसके दोस्त आकाश को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनुराग डंपर के पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए आकाश को नरपतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय रेफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर चौबेपुर थाना प्रभारी, एसीपी और एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की। उन्होंने परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खुल सका।
मृतक अनुराग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है।



