विशाल कुमार
वाराणसी/दानगंज।विकास खंड चोलापुर की ग्राम सभा तराव लखनपुर में बदहाल रास्ते और क्षतिग्रस्त नाले के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा सुनवाई न होने से हताश ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप रास्ते के कीचड़ में खड़े होकर प्रदर्शन किया।
घटिया निर्माण और बदहाल व्यवस्था का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा तराव की हरिजन बस्ती में नाला निर्माण के दौरान भारी लापरवाही की गई। उनके अनुसार, पहले से लगे खड़ंजे को उखाड़ दिया गया और उसी के ऊपर नाले के लिए पुलिया रखकर चेंबर बना दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि नाले की ऊँचाई इतनी अधिक है कि उनके घरों का पानी नाले तक पहुँच ही नहीं पा रहा है। इसके अतिरिक्त, निर्माण पूरा होने से पहले ही नाला जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे समस्या और भी विकट हो गई है।
सुनवाई न होने से आक्रोश
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या के संबंध में कई जगह प्रार्थना पत्र भी दिए, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे वे काफी हताश हैं। उन्होंने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग और लापरवाही का सीधा आरोप लगाया है।
ग्राम प्रधान ने बताई बजट की कमी
इस संबंध में जब ग्राम प्रधान अजित सिंह से बात की गई, तो उनका कहना था कि बजट की कमी के चलते नाला निर्माण का कार्य रुक गया है।
कीचड़ में खड़े होकर जताया विरोध
प्रशासन की उपेक्षा और रास्ते की दयनीय स्थिति से तंग आकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कीचड़ भरे रास्ते पर खड़ा होकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में राहुल, अशोक कुमार, ओमकार नाथ, हीरामणि, माधुरी, विनयप्रकाश, अजय कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही रास्ते और नाले का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा नहीं कराया गया तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।



