डॉ. सौरभ मौर्य ने किया 221वां रक्तदान

 जरूरतमंद मरीज के लिए दौड़े ब्लड बैंक 



कर  चुके हैं अब तक 157वां प्लेटलेट डोनेशन 


अचूक रणनीति


वाराणसी।मानवता की मिसाल पेश करते हुए समाजसेवी एवं साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सौरभ मौर्य ने अपना 221वां रक्तदान किया। जानकारी के अनुसार, जब अभ्युदय सेवा समिति के संस्थापक अमिताभ जी के माध्यम से यह सूचना मिली कि एक जरूरतमंद मरीज को ए पॉजिटिव प्लेटलेट्स की तत्काल आवश्यकता है, तब डॉ. मौर्य ने बिना समय गंवाए ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया।


यह उनका 157वां प्लेटलेट डोनेशन था। इससे पहले वे 54 बार व्होल ब्लड दान कर चुके हैं। इस प्रकार उन्होंने कुल 221 बार रक्तदान कर समाजसेवा का एक उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किया है।


मानवता के लिए प्रेरणा बने डॉ. मौर्य


डॉ. मौर्य ने कहा —


“रक्तदान केवल जीवन बचाने का कार्य नहीं, बल्कि यह वह महान कर्म है जो इंसानियत को जीवित रखता है। यदि हर व्यक्ति वर्ष में मात्र एक बार रक्तदान करे, तो कोई भी मरीज रक्त की कमी से अपनी जान न गंवाए।”


उनकी इस सेवा भावना को समाज के विभिन्न संगठनों ने सराहा। साधना फाउंडेशन और अभ्युदय सेवा समिति की टीम ने भी डॉ. मौर्य के इस मानवीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए लोगों से नियमित रक्तदान करने की अपील की है।


डॉ. सौरभ मौर्य का यह समर्पण न केवल जरूरतमंदों के जीवन में उम्मीद जगाता है, बल्कि समाज को भी संवेदनशीलता और सेवा की दिशा में प्रेरित करता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने