प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर ने किया मिष्ठान व त्यौहार सामग्री का वितरण*

 चौबेपुर (वाराणसी)।विशाल कुमार  





दीपावली के शुभ अवसर पर चौबेपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर खुर्द स्थित जुझार पट्टी में प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा द्वारा ग्रामीणों के बीच मिष्ठान व अन्य त्यौहार संबंधी सामग्री का वितरण किया गया।


कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि 


त्योहार आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश लेकर आते हैं। पुलिस प्रशासन का कार्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज में विश्वास, सहयोग और एकता की भावना को सशक्त बनाना भी है।


इस दौरान क्षेत्र के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को मिठाइयाँ और आवश्यक त्यौहार सामग्री प्रदान की गई।

ग्रामीणों ने चौबेपुर पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से जनता और पुलिस के बीच भरोसे का रिश्ता और मजबूत होता है।


कार्यक्रम में थाना चौबेपुर के पुलिसकर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने