उत्कर्ष फिटनेस वर्ल्ड का हुआ भव्य उद्घाटन — अब चौबेपुर में फिटनेस का नया ठिकाना

  वाराणसी/ चौबेपुर

विशाल कुमार 



क्षेत्र के स्वास्थ्य और फिटनेस प्रेमियों के लिए खुशखबरी! चौबेपुर क्षेत्र के सुंगुलपुर अण्डरपास के पास से मात्र 50 मीटर दूर बलुआ रोड़ पर “उत्कर्ष फिटनेस वर्ल्ड (लेडीज एवं जेन्ट्स)” का भव्य उद्घाटन समारोह बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।



कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों, युवाओं और फिटनेस प्रेमियों की भारी भीड़ उपस्थित रही। जिम के संचालक महेश कुमार ने बताया कि उत्कर्ष फिटनेस वर्ल्ड में आधुनिक मशीनों के साथ प्रशिक्षित ट्रेनर्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि युवा वर्ग और महिलाएं फिटनेस के प्रति जागरूक होकर स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें।



उन्होंने बताया कि जिम में कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, योगा, डाइट काउंसलिंग जैसी विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों ने नई जिम की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति एक नई जागरूकता आएगी।


पता: सुंगुलपुर (अण्डरपास, चौबेपुर), वाराणसी

📞 संपर्क: 7080607072

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने