वाराणसी: सुंदरपुर इलाके की ब्रिज एन्क्लेव कॉलोनी में कल रात (सोमवार दीपावली की रात) प्रदीप कुमार की कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पुलिस और अग्निशमन विभाग के त्वरित और समन्वित प्रयासों के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत के अनुसार, यह घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर स्थित ब्रिज एन्क्लेव कॉलोनी की है।
आग लगने का कारण 'आकाशीय गुब्बारा'
सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में आग लगने की मुख्य वजह आकाशीय गुब्बारा (स्काई लैंटर्न) बताई जा रही है। दीपावली की रात बड़ी संख्या में लोग ये गुब्बारे (जो जलते हुए ऊपर जाते हैं) उड़ाते हैं, और आशंका है कि ऐसा ही कोई जलता हुआ गुब्बारा नीचे आकर कबाड़ की दुकान पर गिरा, जिससे ज्वलनशील सामान ने तुरंत आग पकड़ ली। हालांकि, दमकल विभाग वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है।
त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। इस दौरान, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस-प्रशासन का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण रहा, जिससे आग को जल्द नियंत्रित किया जा सका और किसी बड़ी जनहानि से बचा गया।
हादसा टालने में इनका रहा अहम सहयोग:
सभासद सरायनन्दन मदन मोहन तिवारी ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों को व्यवस्थित किया।साथ ही थाना प्रभारी भेलुपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला।प्रभारी चौकी खोजवां पियूष कुमार, प्रभारी चौकी बजरडीहा पवन कुमार पांडेय और उपनिरीक्षक विनय यादव ने सक्रिय रूप से बचाव कार्य में सहायता की।इन सभी के सहयोग और दमकल विभाग की मुस्तैदी से आग को आस-पास की रिहायशी इमारतों या दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग से दुकान में रखा लाखों का कबाड़ का सामान जलकर खाक हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
