वाराणसी के चौबेपुर में पत्रकार सम्मान और मनमोहक दुर्गा पंडाल का अद्भुत संगम

 वाराणसी: धर्म और पत्रकारिता के सम्मान की अनूठी जुगलबंदी वाराणसी जिले के चौबेपुर में देखने को मिली।

 प्रियदर्शनी मां दुर्गा पूजा समिति चौबेपुर ने एक ओर जहां अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन करते हुए भव्य और आकर्षक दुर्गा पंडाल स्थापित किया, वहीं दूसरी ओर विजयादशमी के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकारों के सम्मान समारोह का आयोजन कर एक सराहनीय पहल की।




पत्रकारों का सम्मान: समाज के प्रहरी का अभिनन्दन

प्रियदर्शनी मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में चौबेपुर के ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल 'गोलू' ने मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकारों को सम्मानित किया। ग्राम प्रधान ने सभी सम्मानित पत्रकारों को अंगवस्त्र और डायरी भेंट कर उनके अथक परिश्रम और समाज के प्रति उनके योगदान के लिए उनका उत्साह बढ़ाया। यह सम्मान समारोह पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित करता है, जो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है।


ये वरिष्ठ पत्रकार हुए सम्मानित:


समारोह में पत्रकारिता जगत की महत्वपूर्ण हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल हैं:


श्रीकांत उपाध्याय (मुख्य संपादक, इनसाइड डेली न्यूज़)


दुर्गेश यादव (वरिष्ठ पत्रकार, जनवार्ता)


अनिल मौर्या (वरिष्ठ पत्रकार, मानवाधिकार मीडिया)


मुकेश कुमार (स्वदेश भारत न्यूज़)


विशाल कुमार (पत्रकार, अचूक रणनीति एवं खबर भारत)


टिंकू गुप्ता (वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक समाचारपत्र स्मृति-पत्र)


विरेंद्र उपाध्याय (संपादक, श्री7न्यूज)


पूजा समिति के सदस्यों की सराहनीय भूमिका

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियदर्शनी मां दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा। सम्मान समारोह के दौरान समिति के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें अध्यक्ष आकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रीत जायसवाल, कोषाध्यक्ष राकेश सोनकर और महामंत्री सुनील चौबे शामिल थे।


पूजा समिति की इस दोहरी पहल – धार्मिक उत्सव की भव्यता और पत्रकारों के प्रति सम्मान – की क्षेत्रीय लोगों ने खूब सराहना की। क्षेत्रवासियों ने पूजा समिति के सभी सदस्यों का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया, जिसने धार्मिक उल्लास के बीच सामाजिक सद्भाव और सम्मान का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। चौबेपुर का यह आयोजन दर्शाता है कि आस्था और समाज सेवा एक-दूसरे के पूरक हो सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने