वाराणसी: थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी के अंतर्गत अर्दली बाज़ार चौकी स्थित मंदिर के सामने दशहरे के उपलक्ष्य में आयोजित रावण दहन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न
यह कार्यक्रम क्षेत्र में पूरे उल्लास के साथ आयोजित किया गया था, जिसमें स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और उचित व्यवस्थाओं के चलते पूरा आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।सुरक्षा व्यवस्था:
आयोजन की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना कैंट पुलिस द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। थानाध्यक्ष कैंट शिवाकांत मिश्र स्वयं पूरे समय मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने भीड़ नियंत्रण तथा यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया। अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
पुलिस और स्थानीय आयोजकों के सक्रिय सहयोग से यह महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
