वाराणसी। गंगापुर के पशुधन प्रसार अधिकारी राम मोहन कन्नौजिया की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में, दिनांक 30 सितम्बर 2025 को सिद्धिविनायक पैलेस, आराजी लाइन में उनके सम्मान एवं बिदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
समारोह का सफल आयोजन पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार राव और विकास खंड आराजी लाइन के पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 आर0 एस0 राजपूत ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल अध्यक्ष श्री दिवाकर द्विवेदी, जिला अध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव एवं सचिव अरविंद कुमार दुबे ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।समारोह का संचालन पशुधन प्रसार अधिकारी वेद प्रकाश एवं पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के महामंत्री शैलेश चौधरी ने किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों और सहकर्मियों ने श्री राम मोहन कन्नौजिया के साथ बिताए सेवाकाल के संस्मरण साझा किए और उन्हें परिश्रमी, नियमित एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में याद किया।बिदाई समारोह में पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके पशुधन प्रसार अधिकारी जैसे समर बहादुर सिंह, दशरथ सिंह, करुणाकर सिंह, कामेश्वर सिंह, राम मूर्ति सिंह, छविनाथ मौर्य एवं कमल नयन सिंह की उपस्थिति विशेष रही, जो उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने पहुंचे।इस अवसर पर वर्तमान पशुधन प्रसार अधिकारी संजय सिंह, संतोष कुमार, रामू प्रसाद, दिनेश कुमार यादव, ऋषिकांत यादव, सुषमा गौतम, आनंद सिंह के साथ ही विभाग के सांख्यिकी अधिकारी त्रिलोकी नाथ चौरसिया, प्रधान लिपिक विनय सिंह, तथा हिमांशु, शुभम श्रीवास्तव, विकास, अनित समेत बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहकर श्री कन्नौजिया को भावभीनी विदाई दी।यह जानकारी शशिकान्त श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद वाराणसी द्वारा दी गई


