कैंट पुलिस ने 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत 21 बोतल देशी शराब बरामद की
![]() |
| गिरफ्तारी चौकी प्रभारी अर्दली बाजार, उप-निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी द्वारा |
वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में कैंट थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बंदी (ड्राई डे) के दिन अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्ज़े से 21 बोतल देशी शराब बरामद की है।
वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, और सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैंट के पर्यवेक्षण में, अपराधियों के खिलाफ "जीरो टॉलरेंस" की नीति के तहत यह कार्रवाई की गई।
थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत चेकिंग अभियान चलाया। दिनांक 02/10/2025 को रात करीब 9:05 बजे अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर के पास से अवैध देशी शराब बेच रहे अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम व पता: कुन्दन उर्फ गोलू पटेल (उम्र लगभग 30 वर्ष), पुत्र स्व. नेमचन्द पटेल, निवासी- एस एच 26/24 ए गौतम बिहार कॉलोनी लेन नं-02, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी।
बरामदगी:
अभियुक्त के कब्जे से 21 अदद विन्डिज लाइम 200 मिली देशी शराब बरामद हुई है।
जामा तलाशी में कुल 240/- रुपये भी प्राप्त हुए हैं।
पुलिस ने इस संबंध में कैंट थाने में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 0561/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
यह गिरफ्तारी चौकी प्रभारी अर्दली बाजार, उप-निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल ग्यासुद्दीन, और कांस्टेबल अतुल कुमार पाण्डेय की टीम द्वारा की गई।
