वाराणसी से बड़ी कार्रवाई:पांच भगोड़े की पहचान मे विश्वविद्यालय ने जारी किया फरमान

 वाराणसी से बड़ी कार्रवाई:पांच भगोड़े की पहचान मे विश्वविद्यालय ने जारी किया फरमान



वाराणसी सम्पूर्णनन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से बड़ी कार्यवाही पांच लोगो को खोजने और पहचानने की आधाकारिक सुचना संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया जिन पांच लोगों के बारे में जानकारी मांगी गई है वह क्रमशः 

1. गणेशदत्त मिश्र पुत्र ओरी मिश्र साकिन लालमन पिपरा थाना हाटा जनपद कुशीनगर

2- करुणापति त्रिपाठी पुत्र रमाकान्त त्रिपाठी साकिन बसन्तपुर थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया ।

3-गोपाल मिश्र पुत्र भरत मिश्र साकिन सिलाईच थाना मुहम्दाबाद जनपद गाजीपुर 4-साच्चिदानन्द त्रिपाठी

पुत्र पौहारी शरण साकिन बसन्तपुर थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया 5- पोहारीशरण त्रिपाठी पुत्र विष्णुदेव

त्रिपाठी साकिन बसन्तपुर थाना गौरी बाजार देवरिया 


 आपको बताते चलें कि यह वही विद्यालय है जहां अध्यापकों की नियुक्ति तथा चयन प्रक्रिया पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं इसके बावजूद वर्ष 2024 में अपराध संख्या 502 / 2024 पंजीकृत किया गया विवेचना के उपरांत आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है इन समस्त विषयों का संज्ञान लेते हुए पांचो अध्यापकों के खिलाफ एक अपील जारी कर कहाँ है की अगर इस सम्बन्ध में आप को जानकारी होती है तो





































अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में तत्काल सूचित करने का कष्ट करें।

प्रतिलिपि - सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।

1. निजी सचिव कुलपति, कुलपति महोदय के अवलोकनार्थ ।

2. वि०वि० के समस्त विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष ।

3. सम्पूर्णानन्द सं. वि०वि० से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों को सूचना इस

आशय से प्रेषित की आप के जानकारी में उपर्युक्त व्यक्तियों की सूचना

प्राप्त हो तो तत्काल अधोहस्ताक्षरी को सूचित करें ।

 कुलसचिव संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से दूरभाष पूछने के बाद यह पता चला कि उक्त विद्यालय के भ्रष्टाचार के मामले को शासन और प्रशासन ने संज्ञान में लिया है और कठोर कार्रवाई की जाएगी 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने