उपनिरीक्षक पवन पांडेय की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से मिली सफलता
वाराणसी। शनिवार 09 अगस्त 2025 को रात करीब 9:10 बजे शंकर विश्वकर्मा उर्फ पिंटू पुत्र छोटे लाल विश्वकर्मा, निवासी खोजवा बाजार, ने सूचना दी कि उनकी टोटो, मोती चाय की गली, खोजवा में खड़ी थी, दोपहर करीब 1:30 बजे चोरी हो गई।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक पवन पांडेय मय फैंटम-37 टीम ने बिना समय गंवाए कार्रवाई शुरू की। टीम ने 8 सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए गहन जांच की और महज कुछ ही घंटों में टोटो को शिल्पी सिनेमा के पास से बरामद कर शंकर विश्वकर्मा को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही और उपनिरीक्षक की सतर्कता से न सिर्फ पीड़ित को राहत मिली, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर आमजन का भरोसा भी और मजबूत हुआ।
