जेएचवी मॉल के पास देर रात ऑपरेशन चक्रव्यूह में गिरफ्तारी
वाराणसी। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत थाना कैण्ट पुलिस ने दो युवकों को नाजायज पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शिवम निगम निवासी तूतीपुर, थाना कोतवाली जौनपुर, उम्र करीब 21 वर्ष और अभिषेक तिवारी निवासी गौरा, थाना चांदा, जनपद सुल्तानपुर, उम्र करीब 18 वर्ष के रूप में हुई। इनके खिलाफ थाना कैण्ट में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, 12 अगस्त 2025 की रात करीब 11:35 बजे जेएचवी मॉल के पास पिज्जेरिया तिराहे पर चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा गया। तलाशी में एक पिस्टल .32 बोर और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। घटना में प्रयुक्त टीव्हीएस राइडर बाइक (UP62CS 8459) को भी कब्जे में लिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक विकास सिंह, हेड कांस्टेबल शनि विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव और कांस्टेबल आशीष मिश्रा शामिल रहे।

