किशोर ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार के लौटने का कर रहा था इंतज़ार

वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस की रात वाराणसी के मीरापुर बसही क्षेत्र में एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।


जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान प्रवीण कुमार चौरसिया (15 वर्ष) पुत्र अवधेश कुमार चौरसिया निवासी ग्राम बिलार मऊ, थाना फूलपुर, जनपद आज़मगढ़ के रूप में हुई है। वह पिछले एक माह से अपने बड़े भाई नवीन चौरसिया के साथ मीरापुर बसही स्थित शशांक कुमार यादव के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था।


बताया गया कि बड़े भाई की तबीयत खराब होने पर माता-पिता उसे इलाज के लिए लखनऊ ले गए थे। इस कारण प्रवीण पिछले 20 दिनों से मकान में अकेले रह रहा था। शनिवार की रात लगभग 8:30 बजे सूचना मिली कि उसने कमरे में फांसी लगा ली है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अधखुला मिला और अंदर प्रवीण का शव फंदे से लटक रहा था।


सूचना पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस से कहा कि उनके आने के बाद ही शव उतारा जाए। फिलहाल पुलिस शव को सुरक्षित रखे हुए है और परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है।


चौकी प्रभारी चांदमारी उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने