सिगरा के लल्लापुरा समेत कई जगहों पर लगवाता है काउंटर
एसओजी-2 की निगाहों से आखिर कब तक बचेगा
सफेदपोश और पुलिस संरक्षण की जांच के बाद कई बड़े नाम बेनकाब होने की संभावना
वाराणसी।पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर गठित एसओजी-2 टीम अवैध धंधों पर शिकंजा कस रही है। टीम गठन के बाद से ही जुआ-सट्टा कारोबारियों में दहशत का माहौल है। सोमवार को लल्लापुरा में एसओजी-2 ने लॉटरी जुए का भंडाफोड़ करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया और नकदी जब्त की।
लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि लल्लापुरा में लॉटरी जुए का सिंडिकेट चलाने वाला कुख्यात राजू उर्फ रफीक एसओजी की कार्रवाई से बच निकला।
सूत्रों के मुताबिक राजू का जुए का सिंडिकेट बेहद विस्तृत है और इसके तार शहर के कई हिस्सों से जुड़े हुए हैं। जुए के अवैध धंधे से उसने अकूत संपत्ति अर्जित की है। यही नहीं, उसके पीछे कई सफेदपोश और कुछ पुलिसकर्मी तक संरक्षणदाता के रूप में खड़े हैं।
काले कारनामों के इस जाल की पड़ताल की जा रही है और माना जा रहा है कि जांच पूरी होते ही कई बड़े नाम बेनकाब होंगे। जनता की उम्मीदें एसओजी टीम से जुड़ी हैं कि राजू उर्फ रफीक कानून की पकड़ से बच नहीं पाएगा।
इस पूरे मामले की अगली कड़ी में राजू उर्फ रफीक के काले साम्राज्य और उसके संरक्षणदाताओं का पर्दाफाश किया जाएगा।
