बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री बोले,कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे वकील
वाराणसी। पिंडरा तहसील की एसडीएम प्रतिभा मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। पिंडरा तहसील एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल व महामंत्री सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ता गुरुवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मुलाकात कर उन्हें एसडीएम प्रतिभा मिश्रा तथा न्यायिक एसडीएम प्रज्ञा सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर पत्रक सौंपा था,जिस पर जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया था कि इस मामले में संबंधित अधिकारियों से बातचीत की जाएगी, उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। परंतु अभी तक जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त अधिकारियों के विरुद्ध कोई निर्णय नहीं लिया गया। आरोपी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को पिंडरा तहसील में हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण वादकारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिंडरा तहसील के अधिवक्ताओं ने बताया कि एसडीम प्रतिभा मिश्रा तथा न्यायिक एसडीएम प्रज्ञा सिंह के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता अनिश्चितकाल हड़ताल करेंगे।
जानले कि एसडीएम प्रतिभा मिश्रा की तानाशाही से अधिवक्ता के साथ फरियादी भी घोर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। एसडीएम प्रतिभा मिश्रा का तो ज्वलंत उदाहरण यह रहा कि इसी तहसील क्षेत्र के खड़खड़ी गांव निवासी किशन पांडे को पत्रकारों के समक्ष ही भड़क गई। इतना ही नहीं वे फरियादी को थाने में बंद करवाने और उसे थाने में खूब पिटवाने तक की धमकी दे डाली थी। एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने यह भी कहा था कि पत्रकार नमक मिर्च लगाकर खबर छापते हैं। बताते चले कि पिंडरा तहसील के दर्ज़नो अधिवक्ताओं ने मैडम और मुलाजिमों के खिलाफ भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। बड़ी संख्या में अधिवक्ता गुरुवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मिलकर उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा और उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रज्ञा सिंह को पिंडरा तहसील से हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। अधिवक्ताओं का आरोप है कि उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा तथा न्यायिक उपजिलाधिकारी प्रज्ञा सिंह के सह पर तहसील में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। मुकदमे के निस्तारण,कानूनगो व लेखपाल द्वारा मनमानी रिपोर्ट,धारा 24 की फाइल में कानूनगो का बयान नहीं कराने, धारा 32/38 की तमाम फाइल सिर्फ कार्यवाही के अभाव में लंबित होने एवं धारा 116 की फाइलों में गलत ढंग डिग्री बंनाने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा था। पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल तथा महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एसडीएम प्रतिभा मिश्रा तथा न्यायिक एसडीएम प्रज्ञा सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हम लोग अनिश्चितकाल का हड़ताल करेंगे।
