सोशल मीडिया की एक फोटो से खुला चोरी का राज: कैंट पुलिस ने बरामद की गुम हुई सोने की चैन

 वाराणसीकहते हैं कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, वह कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है।

 वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहाँ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक तस्वीर ने चोरी की गुत्थी सुलझा दी। कैंट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला की गुम हुई सोने की चेन बरामद कर उनके चेहरे पर मुस्कान वापस ला दी है।

क्या है पूरा मामला?

त्रिभुवन नगर, टकटकपुर (अनौला) की निवासी प्रतिमा द्विवेदी की सोने की चेन उनके घर से ही कहीं गुम हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद जब चेन नहीं मिली, तो उन्होंने इसकी सूचना कैंट थाने को दी। शक की सुई घर में काम करने वाली दाई रेखा (निवासी बटुकेश्वर नगर कॉलोनी, पांडेयपुर) पर थी।

आर्टिफिशियल चैन समझकर खा गई धोखा

जांच के दौरान एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब पीड़िता ने दाई को भ्रमित करने के लिए चेन को 'आर्टिफिशियल' (नकली) बता दिया। दाई को लगा कि यह साधारण धातु की चैन है, इसलिए वह बेफिक्र रही। लेकिन पुलिस की पैनी नजर से सच छिप न सका।

सोशल मीडिया ने खोल दी पोल

कैंट थाने के कांस्टेबल नागेंद्र ने जांच को डिजिटल एंगल से आगे बढ़ाया। उन्होंने संदिग्धों के सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले। इसी दौरान उन्हें एक युवक की फोटो मिली, जिसमें वह वही सोने की चेन पहने नजर आ रहा था। पहचान करने पर पता चला कि वह युवक दाई रेखा का बेटा है। पुलिस ने जब युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने सच उगल दिया और उसके पास से चैन बरामद कर ली गई।

मानवीय संवेदना और पुलिस का आभार

चेन बरामद होने के बाद पीड़िता प्रतिमा द्विवेदी ने दाई के प्रति उदारता दिखाते हुए किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। पीड़िता ने अपनी कीमती वस्तु वापस पाकर कैंट पुलिस और विशेष रूप से कांस्टेबल नागेंद्र की कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

 "सतर्क रहें! अपने घर में काम करने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं। आपकी जागरूकता ही आपकी सुरक्षा है।"

#वाराणसीपुलिस #SocialMediaInvestigation #UPPolice #सच_की_जीत #CrimeNews #VaranasiNews #CanttPolice

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने