दो शातिर वाहन चोर लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाइकिलें,3550 रुपये व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद



वाराणसी।

लंका थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशों के अनुपालन में काशी जोन की पुलिस टीम ने लंका थाना क्षेत्र से दो सक्रिय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें, दो अन्य मोटरसाइकिलों की बिक्री से प्राप्त 3550 रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किए गए हैं।



गिरफ्तारी का विवरण:

दिनांक 08 मई 2025 को लंका थाना प्रभारी की टीम ने लौटूबीर अंडरपास के पास दो संदिग्ध युवकों को रोका। पूछताछ में दोनों ने वाहन चोरी की बात स्वीकार की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त हैं:


1. आनन्द सिंह उर्फ शनि (27 वर्ष), निवासी शिवाजीनगर कॉलोनी, सामनेघाट, लंका, वाराणसी।



2. अंकित मौर्या (25 वर्ष), निवासी सोधागंज, थाना रोहतास, बिहार (वर्तमान पता सामनेघाट, लंका, वाराणसी)।




बरामद सामान:


1. सुपर स्प्लेंडर बाइक (UP65CC 0771) – सम्बंधित मु0अ0सं0 151/2025।



2. एचएफ डीलक्स बाइक (UP65AF 8827) – सम्बंधित मु0अ0सं0 154/2025।



3. पैशन प्रो बाइक (UP65CR7926)।



4. चोरी से प्राप्त नगद 1900 रुपये – मु0अ0सं0 107/2025 से संबंधित।



5. नगद 1650 रुपये – मु0अ0सं0 129/2025 से संबंधित।




पूछताछ में खुलासा:

अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने लंका और आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चुराईं और उन्हें राह चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच दिया। इन पैसों से वे अपने शौक पूरे करते थे। दोनों अभियुक्त साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।


अपराधिक इतिहास:

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ लंका थाने में पहले से ही कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें बीएनएस की धारा 303(2), 317(2), 317(4), गैंगस्टर एक्ट व भादंवि की धारा 380, 411, 457, 413, 414 आदि शामिल हैं।


पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

गिरफ्तारी और बरामदगी में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही:


प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र


उपनिरीक्षक सौरभ तिवारी, सिद्धांत कुमार राय, शिवाकांत शर्मा


आरक्षी रामपाल सिंह, रोशन कुमार, अमित शुक्ला, कृष्णकांत पांडेय, सूरज सिंह, पवन यादव



पुलिस टीम की तत्परता और सूझबूझ से क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने