परिजनों ने जताया आभार
वाराणसी। थाना लंका क्षेत्र के चित्तपुर तारा नगर की एक नाबालिग लड़की के घर से नाराज होकर लापता हो जाने की सूचना मिलने के बाद लंका पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर उसे सकुशल बरामद कर लिया।
कल्पना दास, पत्नी स्वर्गीय प्रकाश दास, निवासी चित्तपुर तारा नगर, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ने थाना लंका में सूचना दी थी कि उनकी 17 वर्षीय पोती सोनी दास किसी बात से नाराज होकर घर से कहीं चली गई है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक लंका द्वारा चौकी प्रभारी नगवा को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्रोतों की मदद से खोजबीन शुरू की और लगातार प्रयास करते हुए लड़की का पता लगाकर 24 घंटे के भीतर उसे बरामद कर लिया।
पोती को सकुशल पाकर कल्पना दास ने राहत की सांस ली और लंका पुलिस के साथ-साथ वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का आभार प्रकट किया। पुलिस की तत्परता और सजगता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
