काशी में स्पा सेंटर्स की आड़ में देहव्यापार: जानिये पूर्व में इसपर क्या लिखा था अचूक रणनीति ने

त्रिपुरेश्वर त्रिपाठी सोनू



वाराणसी।आध्यात्मिक नगरी काशी इन दिनों स्पा सेंटर्स और गली-मोहल्लों में कुकुरमुत्तों की तरह उग आए होटलों की आड़ में फलते-फूलते देहव्यापार को लेकर चर्चा में है। "अचूक रणनीति" टीम ने लगातार अपनी रिपोर्टों के माध्यम से इस गलीज धंधे की ओर पुलिस-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन अफसोस कि पुलिस अब तक कान में तेल डालकर सोई रही।



सूत्रों का कहना है कि यह गोरखधंधा केवल कुछ लोगों की नहीं, बल्कि पुलिस की मिलीभगत और सत्ता के सफेदपोश संरक्षकों के सहयोग से ही चल रहा है। नतीजा यह हुआ कि बीते दिनों शहर में एक दर्दनाक गैंगरेप की घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया।



अब जबकि यह गंभीर वारदात हो चुकी है, तब जाकर पुलिस-प्रशासन हरकत में आया है। स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की जा रही है और कागज़ी कार्यवाहियों से खानापूर्ति की जा रही है। सवाल यह उठता है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो क्या यह शर्मनाक घटना रोकी नहीं जा सकती थी।


अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस बार वाकई में ठोस कदम उठाता है या फिर यह कार्रवाई भी सिर्फ कुछ दिनों की रस्मअदायगी बनकर रह जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने