चेतावनी: समय पर नहीं खुला रिंग रोड तो होगा धरना

 सांसद वीरेंद्र सिंह ने किया निर्माणाधीन रिंग रोड फेज़-3 पर गंगा पुल का निरीक्षण 






अधिकारियों ने दिया मई के पहले सप्ताह तक रास्ता खोलने का आश्वासन


वाराणसी/चंदौली।सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा  निर्माणाधीन रिंग रोड फेज़-3 के अंतर्गत गंगा नदी पर बन रहे पुल एवं मार्ग का निरीक्षण 22 अप्रैल 2025 को दोपहर 1:00 बजे किया गया। यह निरीक्षण पूर्व में परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, वाराणसी को दी गई सूचना के आधार पर किया गया।


स्थल पर उपस्थित अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुल का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और मई के प्रथम सप्ताह से चार पहिया वाहनों के लिए मार्ग खोल दिया जाएगा। इस पर निरीक्षण टीम ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि 08 मई तक रास्ता नहीं खोला गया, तो वे इसी स्थान पर धरना देंगे। उन्होंने कहा कि जनता अब और इंतजार नहीं कर सकती। कई वादे किए गए हैं, जो अब तक अधूरे हैं। यदि इस बार भी काम में देरी हुई, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।


गडकरी से मांगा समय, दिल्ली में उठेगा मुद्दा


निरीक्षण टीम ने बताया कि उन्होंने भारत माला परियोजना और निर्माण में हो रही लापरवाहियों को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से 28 अप्रैल को मिलने का समय मांगा है। मंत्री से मिलकर ठेकेदारों की कार्यशैली और हो रही देरी के विषय में उन्हें अवगत कराया जाएगा।


निरीक्षण के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि कार्य में कोई भी बाधा चाहे वह रेल से संबंधित हो या अन्य होती है, तो सभी मिलकर उसे दूर करने में मदद करेंगे, लेकिन कार्य समय से पूरा होना चाहिए। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि मई के पहले सप्ताह तक मार्ग को जनता के लिए खोल दिया जाएगा क्योंकि अब बहुत कम कार्य शेष रह गया है।


अन्य स्थलों का भी किया गया निरीक्षण


निरीक्षण टीम ने गंगा पुल के अलावा रेल लाइन पर बने ब्रिज और संघती में स्थित प्लांट का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त भारत माला सड़क परियोजना के जीरो पॉइंट पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा भी लिया गया, जो फिलहाल प्रगति पर है।


नेताओं और कार्यकर्ताओं की रही उपस्थिति


इस निरीक्षण कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, मीडिया प्रभारी संतोष यादव, पूर्व चेयरमैन मुसाफिर सिंह चौहान, सुदामा यादव, नफीस अहमद, वीरेन्द्र यादव, अशफाक अहमद गुड्डू, राहुल सिंह, धीरज पटेल समेत कई पार्टी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने