चोरी का माल बरामद
वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना लंका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी एक शातिर चोर साहिल गौड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है। थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। आरोपी को हरिजन बस्ती भगवानपुर से गिरफ्तार किया गया।
चोरी और नकबजनी में वांछित था अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त साहिल गौड़ पुत्र सुद्दु गौड उर्फ सुबाष गौड़ (उम्र लगभग 24 वर्ष) के खिलाफ थाना लंका और भेलूपुर में कुल पांच गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, नकबजनी, और संपत्ति संबंधित अपराध शामिल हैं।
पुलिस ने किया खुलासा
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से मु0अ0सं0 0322/2024 से संबंधित चोरी का माल 780 रुपये नगद बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने खुलासा किया कि उसने यह चोरी अपने दो साथियों बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर और सचिन राउत के साथ मिलकर शिवराजनगर कॉलोनी के एक घर में की थी।
अभियुक्त ने बताया कि चोरी के सामान को राह चलते मुसाफिरों को बेचकर प्राप्त रुपयों को तीनों ने आपस में बाँट लिया। वह और उसके साथी इसी तरह की चोरी करके जीवन-यापन करते हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम
शिवाकान्त मिश्र प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका उपनिरीक्षक सौरभ तिवारी चौकी प्रभारी, बीएचयू
प्र0उ0नि0 शिवाकान्त शर्मा
आरक्षी रामपाल सिंह
आरक्षी रंगराजन कुमार
पुलिस टीम की सतर्कता व त्वरित कार्रवाई से एक शातिर अपराधी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल सुदृढ़ हुआ है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
