वाराणसी। थाना लंका क्षेत्र अंतर्गत कामधेनु अपार्टमेंट के सामने एक स्कूटी और टेंपो ट्रैवल के बीच हुई दुर्घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूटी संख्या यूपी 67 AM 7226 पर सवार नितिन (18 वर्ष), पुत्र संतोष सिंह, निवासी खुर्भुजा, थाना बबुरी, जनपद चंदौली, जो सीएचएस में कक्षा 12 का छात्र है और जीआरएस कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत है, कहीं जा रहा था। तभी सामने से आ रहे टेंपो ट्रैवल (नंबर HR 55 AC 1603) से टक्कर हो गई।
घटना के तुरंत बाद घायल छात्र को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां परिजन भी पहुंच गए हैं। स्कूटी को सुरक्षा की दृष्टि से थाना लंका पर तथा टेंपो ट्रैवल को बीएचयू चौकी पर खड़ा कराया गया है।



