प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतने पर कांग्रेस के कई नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदम
वाराणसी। 23 अप्रैल को उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस ने बुधवार दोपहर 12:00 बजे प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह विक्कू के नेतृत्व में वाराणसी स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव किया। यह प्रदर्शन महिला उत्पीड़न, बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और ई.डी. (प्रवर्तन निदेशालय) के कथित राजनीतिक दुरुपयोग के विरोध में किया गया।
प्रदर्शनकारियों का मुख्य विरोध वाराणसी में चल रहे अवैध हुक्का बार और स्पा सेंटरों के संचालन को लेकर था, जिसे वे महिलाओं के शोषण का केंद्र बता रहे थे। प्रदर्शन के दौरान युवकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोत दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
यूथ कांग्रेस नेताओं ने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बताते हुए कहा कि वे जल्द ही आंदोलन की घोषणा करेंगे।
