"सतर्कता में ही सुरक्षा"


 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु जनजागरुकता अभियान  में थाना लंका पुलिस द्वारा किया गया गोष्ठी का आयोजन 



 पुलिस आयुक्त, कमि0 वाराणसी  द्वारा अपराध नियंत्रण एवं जनसुरक्षा के दृष्टिगत चलाये जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र एवं सतर्कता में ही सुरक्षा अभियान के क्रम में अधिकाधिक संख्या में जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के मार्गदर्शन में व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्रा की मौजूदगी में थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित अशोकपूरम कालोनी में विशाल जनजागरुकता अभियान एव गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को सीसीटीवी कैमरों का अपराधों की रोकथाम एवं अनावरण हेतु महत्व के बारे में जागरुक किया गया। गोष्ठी में उपस्थित जनसामान्य एवं जनप्रतिनिधियों से अपने निवास/वाणिज्यिक संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु आग्रह किया गया एवं सतर्कता में ही सुरक्षा अभियान के महत्व को हर व्यक्ति तक पहुँचाने हेतु प्रेरित किया गया ताकि लोगों को सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता एवं अपराध नियंत्रण तथा पुलिस तफ्तीश में प्राप्त होने वाली सहायता के प्रति जागरुक किया जा सके। उक्त कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा उपस्थित लोगों द्वारा आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अऩ्दर अपने-अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवा लेगें। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1090, वूमन पावर लाइन 1090 एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम के सम्बन्ध में भी जागरुक किया गया तथा बताया गया कि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में मदद हेतु पुलिस से निःसंकोच सम्पर्क करें ।



*गोष्ठी आयोजन का दिनांक एवं स्थान*  

दिनांक 30.03.2025 अशोक पूरम कालोनी थाना क्षेत्र लंका, वाराणसी। 



*गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले जनप्रतिनिधिगण का विवरण*

1. सुजीत सिंह, जिला जज, पूर्णिया, बिहार ।

2. अखिलेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष बीजेपी, जनपद वाराणसी।

3. डाक्टर अनिल पाण्डेय, जनपद वाराणसी। 

4. डा0 प्रेमशंकर पाण्डेय, प्राचार्य, जनपद वाराणसी। 

5. कैप्टन अरूण चौबे, जनपद वाराणसी। 

6.  राजवीर, भाजपा नेता, जनपद वाराणसी। 

7.  समीर भट्टाचार्य जी, सदस्य मानवाधिकार आयोग ।

8.  मकसूदन पाण्डेय, जनपद वाराणसी। 

9.  प्रवीण पाण्डेय, जनपद वाराणसी। 

10.  बीकान्त जी, जनपद वाराणसी। 

11. श्रीमती साधना पाण्डेय, भाजपा नेत्री, जनपद वाराणसी। 

12. श्रीमती अंजना सिंह, जनपद वाराणसी। 

13.  अमित सिंह, जनपद वाराणसी। 

14.  शरद , अधिवक्ता, माननीय न्यायालय, जनपद वाराणसी। 

*आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण का विवरण*



1. डाक्टर ईशान सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त, भेलूपुर, कमि0 वाराणसी। 

2. शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक लंका, कमि0 वाराणसी। 

3. उ0नि0 विकाश पाण्डेय, चौकी प्रभारी रमना, थाना लंका, कमि0 वाराणसी। 

4. मुख्य आरक्षी अरविन्द राजभर, थाना लंका, कमि0 वाराणसी। 

5. आरक्षी हृदय कुमार, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने