नाबालिग अपहरण कांड: भेलूपुर पुलिस ने 48 घंटे में लड़की को बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

 वाराणसी, भेलूपुर: खोजवा क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई। 



इस संबंध में नाबालिग के पिता ने थाना भेलूपुर में मुकदमा   दर्ज कराया


मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी भेलूपुर डॉक्टर ईशान सोनी और प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने जांच की जिम्मेदारी खोजवा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार को सौंपी। चौकी इंचार्ज ने इस कार्य को दरोगा विनय यादव, कांस्टेबल रामकिशोर यादव और महिला कांस्टेबल पावनी अवस्थी को सौंपा।


पुलिस टीम ने नाबालिग के पिता के साथ मिलकर लोकेशन और सीडीआर के आधार पर फिरोजाबाद में सर्च ऑपरेशन चलाया। अथक प्रयासों के बाद, मुकदमा दर्ज होने के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने फिरोजाबाद जंक्शन के पास से नाबालिग को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


बरामद नाबालिग को सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया, जबकि आरोपी विकास सोनकर पुत्र सुरेश सोनकर जिला मिर्जापुर को न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेज दिया गया।


भेलूपुर पुलिस की इस तत्परता और कुशलता की सराहना की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने