बापू इण्टर कॉलेज,पीपीगंज में अवैध वसूली रोकने के लिए अभाविप ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
बापू इण्टर कालेज पीपीगंज में प्रवेश फॉर्म को लेकर हो रहे अवैध वसूली रोकने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कैम्पियरगंज को संबोधित ज्ञापन दिया ।इस कॉलेज में 3000 हजार से अधिक निर्धन छात्र और छात्रा अपनी शिक्षा ग्रहण करते हैं और दूर दराज से गरीब वह असहाय छात्र भी पढ़ने आते है इस सबको देखते हुए छात्र हित में
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने यह ज्ञापन देने का निर्णय लिया ।
ज्ञापन देने प्रांत जनजाति सह संयोजक गुलशन रावत, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राहुल पासवान, तहसील सयोजक रिकेश गुप्त, मछलीगांव नगर इकाई नगरमंत्री
अजय नायक उपस्थित रहे।
इस ज्ञापन में प्रवेश फार्म के लिए ₹150/ की अवैध शुल्क की वसूली की जा रही है को वापस करने , परिचय पत्र एवम टाई के नाम पर बाजार के मूल्य से 4 गुना ज्यादा रूपये की वसूली विगत सत्रो में की गयी है , उसे रोकने तथा मध्यान्ह भोजन में निर्धारित मानक के अनुरूप भोजन नही दिया जा रहा है को संज्ञान में नहीं लिया गया है ।
प्रांत जन जाति संयोजक ने बोला कि यदि इन मुद्दों को ध्यान मे रखकर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही की गई तो हम धरना एवं प्रजातांत्रिक तरीके से बहिष्कार व भिक्षाटन कर प्रधानाचार्य को अवैध वसूली के बराबर धन की वापसी की भरपाई करेंगे ।
