आपरेशन चक्रव्यूह के तहत थाना लंका पुलिस ने दो चोरो को किया गिरफ्तार

 कार्यालय थाना लंका, काशी जोन, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी








आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय दो नफर अभियुक्त चोरी के माल के साथ थाना लंका पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व रु0 40,000/- बरामद




 पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18.03.2025 को सामने घाट के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 01. शिवप्रसाद गोंड पुत्र स्व0 नारायण प्रसाद गोंड निवासी ग्राम रसूलगढ़ थाना सारनाथ वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष, 02. जयप्रकाश देववंशी पुत्र लाल जी देववंशी निवासी ग्राम पैगंबरपुर पंचकोसी थाना सारनाथ वाराणसी उम्र करीब उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

*घटना विवरणः*- 

वादी मुकदमा अभिषेक मिश्रा पुत्र दिलीप कुमार मिश्रा उपरोक्त की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0072/2025 धारा 305(1)/331(1)बीएनएस बनाम अज्ञात दिनांक 28.02.2025 को पंजीकृत करते हुए माल मुल्जिमान की बरामदगी एवं गिरफ्तारी के क्रम में लंका पुलिस टीम द्वारा चेकिंग व तलाश के दौरान दिनांक 18.03.2025 को चोरी के माल के साथ दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 



*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता*-  

01. शिवप्रसाद गोंड पुत्र स्व0 नारायण प्रसाद गोंड निवासी ग्राम रसूलगढ़ थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष ।

02. जयप्रकाश देववंशी पुत्र लाल जी देववंशी निवासी ग्राम पैगंबरपुर पंचकोसी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष ।

गिरफ्तारी का दिनांक व घटनास्थल - दिनांक घटना 18.03.2025 को सामने घाट के पास, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।




*विवरण बरामदगी*-

अभियुक्तगण के कब्जे से मु0अ0सं0 0072/2025 थाना लंका, कमि0 वाराणसी से सम्बन्धित 40,000/- रूपये व एक अदद मोटर मोटरसाईकिल पल्सर अपराध में प्रयुक्त तथा 02 अदद मोबाइल फोन जामा तलाशी ।


विवरण पूछताछ

पकड़े गये अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछने पर दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि साहब पिछले महीने की 25 तारीख को हमने नेपुरा कला में एक साइबर कैफे में घुसकर 96500/रुपए नगद चुराए थे जिसके बाद हमने पैसों को आपस में बराबर बराबर 48000/रुपए बाट लिया था तब से हम दोनों उन पैसों को अपनी जरूरत पर खर्च करते रहे है और यह जो पैसे अभी आपने हमारी जेब से बरामद किया है यह उन्हीं चुराए हुए पैसों में से हमारे खर्च किए जाने के बाद बचे हुए शेष पैसे है, मोबाइल के सम्बन्ध में पूछने पर दोनों के द्वारा मोबाइल फोन स्वयं का होना बताया गया । दोनों व्यक्तियों से बरामद वाहन पल्सर को चेक किए जाने पर वाहन में नंबर प्लेट नहीं है जिसके संबंध में दोनों से पूछने पर शिवप्रसाद के द्वारा बताया गया कि साहब यह वाहन मेरा है जोकि मेरी माता जी के नाम से पंजीकृत है इसका प्रयोग मै चोरी में किया था इसीलिए मैं इसमें नंबर प्लेट नहीं लगाता हूँ ।

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त शिवप्रसाद गौड़*

1. मु0अ0सं0 0072/2025 धारा 305(बी),331(4) बी0एन0एस0 थाना लंका,कमि0-वाराणसी।

2. मु0अ0सं0 0651/2016 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना मुगलसराय,जिला-चंदौली।

3. मु0अ0सं0 0277/2018 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना रोहनिया,कमि0-वाराणसी।

4. मु0अ0सं0 0078/2023 धारा 394,411 भा0द0वि0 थाना मीरगंज,जिला-जौनपुर।

5. मु0अ0सं0 0079/2023 धारा 25,3,35 आयुध अधिनियम थाना मीरगंज,जिला-जौनपुर।

6. मु0अ0सं0 0080/2023 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 थाना मीरगंज,जिला-जौनपुर।

7. मु0अ0सं0 0132/2023 धारा 3(1) उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना मीरगंज,जिला-जौनपुर


*अपराधिक इतिहास अभियुक्त जयप्रकाश देववंशी*

1. मु0अ0सं0 0072/2025 धारा 305(बी),331(4) बी0एन0एस0 थाना लंका,कमि0-वाराणसी।

2. मु0अ0सं0 0078/2023 धारा 394,411 भा0द0वि0 थाना मीरगंज,जिला-जौनपुर।

3. मु0अ0सं0 0079/2023 धारा 25,3,35 आयुध अधिनियम थाना मीरगंज,जिला-जौनपुर।

4. मु0अ0सं0 0080/2023 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 थाना मीरगंज,जिला-जौनपुर।

5. मु0अ0सं0 0132/2023 धारा 3(1) उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना मीरगंज,जिला-जौनपुर

6. मु0अ0सं0 0046/2015 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना रामनगर,कमि0-वाराणसी।

7. मु0अ0सं0 0244/2018 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना बलुआ,जिला-चंदौली।


8. मु0अ0सं0 0560/2016 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना चंदवक,जिला-जौनपुर।

9. मु0अ0सं0 0070/2018 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना मरदह,जिला-गाजीपुर।

10. मु0अ0सं0 0030/2025 धारा 10 उ0प्र0 गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम थाना फूलपुर,कमि0-वाराणसी।

11. मु0अ0सं0 0303/2016 धारा 379,511 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,जिला-नगर(कमि0-प्रयागराज)।

 *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1.  शिवाकान्त मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

2. उ0नि0  मनोज कुमार राजपूत थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

3. उ0नि0  अपराजित सिंह चौहान थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

4. आरक्षी उमेश गुप्ता थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

5. आरक्षी सूरज, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

6. आरक्षी पवन, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

7. आरक्षी अमित शुक्ला थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

8. आरक्षी कृष्णकांत पाण्डेय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी । 

9. आरक्षी प्रशांत तिवारी,सर्विलांस सेल,कमिश्नरेट वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने