विभिन्न अभियोगों में जब्त/ बरामदशुदा अवैध अंग्रेजी व देशी शराब (कीमती लगभग 15 लाख रूपये) का थाना लंका पुलिस व आबकारी विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम की उपस्थिति में विनष्टीकरण की कार्यवाही की गयी ।
श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, लखनऊ, उ0प्र0 महोदय द्वारा चलाये जा रहे “आपरेशन क्लीन” अभियान के परिपेक्ष्य में श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा माल निस्तारण हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में पूर्व में जब्त/ बरामद अवैध शराब के विनष्टीकरण हेतु मा0 न्यायालय से अनुमति प्राप्त करते हुए आज दिनांक 12.03.2025 को विभिन्न अभियोगों से सम्बन्धित जब्तशुदा/बरामदशुदा अलग-2 ब्राण्ड की लगभग 2000 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब (कीमती लगभग 15 लाख) के विनष्टीकरण की कार्यवाही की गयी।
*विवरण विनष्ट मालः-*
1. मु0अ0सं0 347/2023 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/63/72 आबकारी अधिनियम में जब्त/ बरामदशुदा शराब 1705.68 बीएल ।
2. मु0अ0सं0 415/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 में जब्त/ बरामदशुदा शराब 10 लीटर ।
3. मु0अ0सं0 21/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 में जब्त/ बरामदशुदा शराब 7 लीटर ।
4. मु0अ0सं0 29/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त/ बरामदशुदा शराब 4.5 लीटर ।
5. मु0अ0सं0 107/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त/ बरामदशुदा शराब 6.4 लीटर ।
6. मु0अ0सं0 108/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त/ बरामदशुदा शराब 5 लीटर ।
7. मु0अ0सं0 109/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त/ बरामदशुदा शराब 5 लीटर ।
8. मु0अ0सं0 114/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त/ बरामदशुदा शराब 6.8 लीटर ।
9. मु0अ0सं0 115/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त/ बरामदशुदा शराब 6 लीटर ।
10. मु0अ0सं0 138/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त/ बरामदशुदा शराब 12 लीटर ।
*विनष्टीकरण के दौरान मौजूद अधिकारी/ कर्मचारीगण का विवरण*
1. अपर पुलिस उपायुक्त श्री सरवणन टी, जोन काशी, कमिश्नरेट वाराणसी
2. सहायक पुलिस आयुक्त डा0 ईशान सोनी, सर्किल भेलूपुर, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. श्री चन्द्र प्रकाश वर्मा, वैज्ञानिक सहायक, उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, वाराणसी।
4. श्री पवन कुमार मिश्र, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-1, वाराणसी ।
5. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
6. उ0नि0 धर्मेन्द्र राजपूत, चौकी प्रभारी रमना, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
7. उ0नि0 सौरभ कुमार, चौकी प्रभारी बीएचयू, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
8. हे0मो0 राहुल राय, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
9. का0 आशीष कुमार तिवारी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
10. का0 कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
11. का0 हृदय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।


