सरेआम पत्रकार को पिस्टल तान कर जान से मारने की मिली धमकी
मीरजापुर। जनपद मिर्जापुर के पत्रकार सीमा सिंह को जनपद भदोही के ज्ञानपुर के निवासी राजा तिवारी नामक व्यक्ति ने दिनदहाड़े पिस्टल तान कर मां बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकीं दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे कि दिनांक 10.3. 2025 को शाम के समय कटरा कोतवाली के अंतर्गत राजा तिवारी की चार पहिया वाहन को किसी व्यक्ति द्वारा रोका गया तो मौके पर पहुंचकर सीमा सिंह पत्रकार द्वारा पूछने पर तत्काल राजा तिवारी द्वारा पिस्टल निकाल कर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी जब योगी सरकार में पत्रकार सुरक्षित नहीं है ! तो आम जनता का क्या होगा?
ऐसे माफिया के ऊपर प्रशासन को कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करना चाहिए। इस बड़ी घटना से पुरे पत्रकारों में आक्रोश ब्याप्त है।
