अभियान से पूर्व अतिक्रमण वाले क्षेत्र में स्थित गरीब व लाचार व्यक्ति का आवास किया जाए व्यवस्थित
देवरिया में 15 मार्च से सार्वजनिक उपयोग की भूमि जैसे तालाब, चारागाह, वन, चकमार्ग, खेल के मैदान, खाद के गड्ढे, नहर की पटरी, विद्यालय, खलिहान व अन्य सामुदायिक स्थलों से अवैध कब्जा हटाने के लिए "ऑपरेशन कब्जा मुक्ति" अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत गरीब और लाचार व्यक्तियों के एकमात्र आवास को हटाने से पहले उन्हें अन्यत्र व्यवस्थित करने की कार्रवाई की जाएगी, जिससे किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अभियान के दौरान महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा किसी भी प्रकार की अभद्रता या पूर्वाग्रह से कार्रवाई नहीं होगी।
अतिक्रमण हटाने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अभियान न्यायोचित तरीके से संचालित हो।

सेवा में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय देवरिया
जवाब देंहटाएंनिवेदन पूर्वक अवगत कराना है कि बघौच घाट कस्बे में काली मंदिर व आमजन का रास्ता बाधित है। आराजी संख्या 680 सरकारी अभिलेख में चकरोड के नाम से दर्ज है। इसे खाली करने के लिए ग्रामीणों ने सन 2012 से ही सैकड़ो प्रार्थना पत्र पूर्व जिला अधिकारी, पूर्व उप जिलाधिकारी महोदय ,तहसीलदार महोदय ,तहसील दिवस व थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र दे कर को खाली करने की मांग करते रहे। इस पर 2013 में 122 भी की कार्रवाई हुई कार्रवाई भी हुई जिसके दौरान पांच लोगों के खिलाफ वीरा , शिवपूजनी देवी, माया देवी आदि के खिलाफ बेदखली का आदेश हुआ ।लेकिन मौके पर जमीनी स्तर पर आदेश का अभी तक कंप्लायंस नहीं कराया जा सका ।2019 में लगभग दो अतिक्रमn करता की हो गई ।मृत्यु के पश्चात पुनः इस मामले में 122 भी काम करना दर्ज कर ठंडा बस्ती में डाल दिया गया है ।अभी तक उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई और अतिक्रमणकारियों दिन प्रतिदिन रास्ते पर अपना घर मकान का निर्माण करते जा रहे हैं और प्रार्थना पत्र देने पर सक्षम अधिकारी रिपोर्ट लगा देते हैं कि उक्त मामले पर 122 भी की कार्रवाई चल रही है मात्र रिपोर्ट लगाकर अपना पलड़ा झाड़ लेते हैं । अब खाली करना इस परिस्थिति में अब ग्रामीणों की समस्या बन चुकी है। चकरोड का अतिक्रमण खाली करना किसकी जिम्मेवारी है ।मात्र 122 पाक का मुकदमा दर्ज कर और चक्रवात को लंबित करना ही काम रह गया है।
अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त मामले को संज्ञान में लेकर अतिक्रमण को खाली करवाने की कृपा करें आपकी महान कृपा होगी निवेदक समस्त ग्रामवासी बघौचघाट
नोट चक रोड से सेट आराजी संख्या 678 व 679 बंजर भूमि व सिंचाई की भूमि है जो कीमती जमीन है लगभग करोड़ की संपत्ति है अतिक्रमणकारियों इसी को हड़पने की नीयत से रोड भी हड़पने के फिराक में है इसके लिए लाखों रुपया खर्च करते रहते हैं की रोड खाली न कराया जा सके।
अपना सम्पर्क सूत्र देने का कष्ट करें 9415668407
जवाब देंहटाएं